Maharajganj: अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर दो पक्षों में तनाव, जानिए पूरा अपडेट

भिटौली में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में तनाव का माहौल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2025, 10:47 AM IST
google-preferred

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोडधोवा में सोमवार को अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। मौके पर पहुंची प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए मूर्ति को सुरक्षित रखवा लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोडधोवा में हरिजन बस्ती की आबादी के पास ग्राम सभा की एक बंजर जमीन है। सोमवार की रात कुछ अनजान लोगों उस बंजर जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति रखकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।

सुबह जमीन पर जब ग्रामीणों ने अंबेडकर की मूर्ति को देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। हरिजन बस्ती के लोग जमीन पर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति रखने की बात कर रहे थे। जबकि अन्य ग्रामीण बिना सहमति के मूर्ति रखने का विरोध कर रहे थे। 

एक पक्ष अंबेडकर मूर्ति रखने पर अडीग था जबकि कुछ अन्य ग्रामीण बगैर प्रस्ताव और सहमति के उस जमीन पर मूर्ति रखने पर सहमत नहीं थे। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगी।

मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार पंकज शाही ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है।

इस मामले में सदर तहसीलदार पंकज शाही ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामला कल का है कोई विवाद नहीं है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।