Telangana: पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर ने विधायक के तौर पर शपथ ली

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बृहस्पतिवार को विधायक के तौर पर शपथ ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2024, 3:52 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बृहस्पतिवार को विधायक के तौर पर शपथ ली।

यह भी पढ़ें: रेवंत रेड्डी ने गिग कर्मचारियों के लिए पांच लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की घोषणा की

हालिया विधानसभा चुनावों में सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से विधानसभा के लिए फिर से चुने गए राव ने विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार के कक्ष में शपथ ली।

यह भी पढ़ें: भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है

केसीआर, मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

नवनिर्वाचित विधायकों ने पिछले साल दिसंबर में बुलाये गए सदन के पहले सत्र के दौरान शपथ ली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकेसीआर उस वक्त विधायक के रूप में शपथ नहीं ले सके थे क्योंकि गिरने के कारण उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था और उनकी ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ हुई थी। उन्हें 15 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में लौटने की उम्मीद है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को शिकस्त दी थी।

तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री राव ने दो जून 2014 से तीन दिसंबर 2023 तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी।