

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार भोजन डिलीवरी करने और कैब चालक तथा ऑटो रिक्शा चालक जैसे गिग कर्मचारियों को पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार भोजन डिलीवरी करने और कैब चालक तथा ऑटो रिक्शा चालक जैसे गिग कर्मचारियों को पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने गिग कर्मचारियों (ऑनलाइन कंपनियों के साथ डिलीवरी से जुड़े काम करने वाले कर्मचारी) को यह भी आश्वासन दिया कि सरकार राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराएगी।