दिल्ली तो झांकी हैं, बिहार अभी बाकी है बयान पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, जानें क्या कहा?

दिल्ली चुनाव के परिणाम पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जिसको जनता चुनती है सरकार बनती है। यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 5:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के परिणाम पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जिसको जनता चुनती है सरकार बनती है। यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है। आशा है कि बीजेपी ने जो वादे किए हैं, उनको पूरा करेगी। लगभग 26 साल बाद बीजेपी सरकार में आई है।

उम्मीद है कि जुमलेबाजी तक ही समित न रहेगी।
वहीं तेजस्वी यादव से मीडिया ने बातचीत के दौरान पूछा कि बीजेपी बोल रही है दिल्ली तो झांकी है बिहार अभी बाकी है, इस पर उन्होंने कहा बिहार तो बिहार है, इसको समझना पड़ेगा।

 

दिल्ली की जीत पर पटना से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपने भाषण में कहा था कि अब हम दिल्ली में आ गए हैं।  राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बीजेपी सरकार है और हम सभी मिलकर दिल्ली का विकास करेंगे।

देश बदल रहा है।  आज देश सुधार, विकास और सनातन के साथ चल रहा है।  बहुत से मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बीजेपी को वोट दिया है क्योंकि उनको देखा कि मोदी सरकार किस तरह से काम करती है।  बीजेपी की सरकार सबको साथ लेकर चलती है।