गोरखपुर दक्षिणांचल में बाढ़ का कहर, पीड़ित लोगों को बांटे गये ये सामान

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर दक्षिणांचल में बाढ़ का कहर जारी है। इसी को लेकर तहसीलदार ने आज बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी गई राहत सामग्री
बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी गई राहत सामग्री


गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) दक्षिणांचल इन दिनों बाढ़ के चपेट में है। इसी के मद्देनजर खजनी तहसील क्षेत्र बेलघाट (Belghat) में एसडीएम खजनी सहित तहसीलदार ने आज 12 बजे बाढ़ पीड़ितों के 300 परिवारों में राहत सामग्री वितरित की। 

सरयू व घाघरा नदी उफान पर
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक खजनी (Khajni) तहसील क्षेत्र बेलघाट के ग्राम सभा नरगड़ा जग्गा में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह (Kunwar Sachin Singh) व तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी (Krishna Gopal Tripathi) सहित राजस्व निरिक्षक लेखपाल टीम ने 300 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री बांटी। सरयू व घाघरा नदी (Ghaghra River) के उफान से गोरखपुर का दक्षिणांचल हिस्सा बाढ़ के पानी की चपेट में है। इस लोग काफी परेशान हैं। बाढ़ के पानी से काफी फसल बर्बाद हो गई। पानी से घरों में रखा सामान डूब गया। इसी के मद्देनजर तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: SSP की तबादला एक्स्प्रेस, जानें किसे कहां मिली तैनाती

लोगों ने बताई समस्या
तहसीलदार ने सरकारी सहायता हेतु गांव में राजस्व टीम के सा राहत सामग्री का वितरण किया। एसडीएम खजनी कुंवर सचिन ने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवार को हर सरकारी सहायता मिलेगी। किसी विशेष जरूरत पर हलका लेखपाल राजस्व निरीक्षक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। पशुओं के रहने की व्यवस्था भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके में स्वास्थ्य टीम भी दवा वितरित करेगी। इस दौरान लक्ष्मी नारायण (थLaxmi Narayan), गनेश, सवरू, रामसरन, राजमती, आशा, मंजू, संदीप, अनिल, गुड्डू, रामअजोर आदि लोगो ने अपनी समस्या बताई, जिनको राहत सामग्री सहित समुचित व्यवस्था किये जाने का प्रयास किया गया।

बाढ़ प्रभावित परिवार में दी जाने वाली सामग्री 
तहसील खजनी के नरगड़ा जग्गा में लगे शिविर के माध्यम से ग्राम के 300 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया। राहत पैकेट में दो पैकेट उपलब्ध कराया गया। पहले पैकेट में 5 किलोग्राम लाई, दो किलोग्राम भुना चना, एक किलोग्राम गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, एक-एक पैकेट माचिस व मोमबत्ती, दो नहाने का साबुन, 20 लीटर का एक जरी केन और तिरपाल दिया गया। वहीं दूसरे पैकेट में 10-10 किलोग्राम आटा एवं चावल (Rice), 2 किलोग्राम अरहर दाल, 10 किलोग्राम आलू (Potato), 200 ग्राम हल्दी,100 ग्राम मिर्च, सब्जी मसाला, एक लीटर सरसों का तेल और एक किलोग्राम नमक का पैकेट आपदा राहत के रूप में प्रभावित लोगों को दिया गया।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: टिकट तस्करी गैंग का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्त में










संबंधित समाचार