Technology: ट्विटर को टक्कर देने आया से स्वदेशी ऐप, यूजर्स को ये काम करने पर मिलेंगे पैसे

डीएन ब्यूरो

Twitter को टक्कर देने के लिए अब एक भारतीय ऐप लॉन्च हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः Twitter को टक्कर देने स्वदेशी सोशल नेटवर्क Tooter आ गया है। Tooter का कलर स्कीम और स्टाइल Twitter से बिल्कुल मेल खाता है। बस इसमें बर्ड की जगह शंख बनाया गया है।

Tooter का दावा है कि ये भारत में ही बनाया गया है और स्वदेशी सोशल नेटवर्क है। Tooter के अबाउट सेक्शन में लिखा है- हमें यक़ीन है कि भारत का अपना स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए। बिना इसके हम सिर्फ़ अमेरिकी ट्विटर इंडिया कंपनी के डिजिटल कॉलोनी हैं, ये ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से अलग नहीं है। टूटर हमारा स्वेदेशी आंदोलन 2.0 है।

Tooter Pvt. Ltd. के सीईओ नंदा हैं। इनका कहना है कि अगर किसी Twitter यूज़र फॉलोअर्स 5,000 से ज़्यादा हैं तो वो Tooter को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं।










संबंधित समाचार