संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका की मौत, विद्यालय में रस्सी से लटकता मिला शव

नौतनवा कस्बे में एक विद्यालय के कमरे में एक शिक्षिका का शव लटकता हुआ मिला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 14 June 2024, 10:25 AM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज) नौतनवा के वार्ड नंबर 4 में स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका ने रस्सी का फंदा बनाकर गले में कसकर पंखे की कुंडी से झूल गई और उसकी मौत हो गई है। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विद्यालय में अवकाश चल रहा है। जिसके कारण सभी शिक्षक अपने घरों को चले गए हैं। विद्यालय बंद था। विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय की देखरेख के लिए उक्त शिक्षिका को विद्यालय की चाभी दे रखा था। क्योंकि शिक्षिका का विद्यालय के पास ही अपना निजी आवास है।

अवकाश के समय में विद्यालय की देखरेख भी यह करती थी। शिक्षका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिक्षिका किरन गौतम उम्र 28 वर्ष अपने घर से बिना किसी को बताएं गायब हो गई। परिजन कल से ही परेशान थे। शुक्रवार की सुबह उसे तलाशने के लिए विद्यालय में आए तो देखा कि वह ऊपरी तल पर एक कुंडी से लटक रही है।

जिसकी सूचना उसके परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुंडी से उतर कर गहन जांच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
घटना की सूचना मिलती ही थाना अध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश तिवारी, चौकी प्रभारी नौतनवा मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए है।

इस सबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 14 June 2024, 10:25 AM IST