टाटा मोटर्स ने लांच की नई हैचबैक कार, जानिए क्या है इसकी शुरूआती कीमत

डीएन ब्यूरो

वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी नयी कार ऑल्‍ट्रोज को बुधवार को लाँच करने की घोषणा की जिसके पेट्रोल मॉडल की शुरूआती कीमत 5.29लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


मुंबई: वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी नयी कार ऑल्‍ट्रोज को बुधवार को लाँच करने की घोषणा की जिसके पेट्रोल मॉडल की शुरूआती कीमत 5.29लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: 19 रुपये मंहगा हुआ गैस सिलेंडर

यह भी पढ़ें | Automobile: महिंद्रा और मारुति के बाद अब इस कंपनी की कारें भी हुई महंगी, जानिए आपके जेब पर पड़ेगा कितना असर

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ऑल्‍ट्रोज उसके सभी अधिकृत डीलरशिप पर पांच ट्रिम लेवल में उपलब्‍ध होगी। यह नए अल्‍फा आर्किटेक्‍चर पर विकसित किया गया पहला और इम्‍पैक्‍ट 2.0 डिजाइन लैंग्‍वेज दर्शाने वाला दूसरा वाहन है। अपनी आकर्षक डिजाइन, उद्योग में पहली बार पेश की गई कई खूबियों और सुरक्षा के मामले में वैश्विक एनसीएपी 5-स्‍टार रेटिंग की सबसे हाल में प्राप्‍त की गई उपलब्धि के साथ, ऑल्‍ट्रोज ने सुरक्षा, डिजाइन, ड्राइविंग डायनैमिक्‍स, टेक्‍नोलॉजी और ग्राहकों की खुशी में गोल्‍ड स्‍टैंडर्ड स्‍थापित किया है। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | Upcoming New Hyundai ALCAZAR: हुंडई ने 7-सीटर Alcazar से उठाया पर्दा, इन गाड़ियों को देगी दमदार टक्कर, जानें खास फीचर्स










संबंधित समाचार