19 रुपये मंहगा हुआ गैस सिलेंडर
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलु रसोई गैस सिलेंडर आज से 19 रुपये मंहगा हो गया।
नई दिल्ली: दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलु रसोई गैस सिलेंडर आज से 19 रुपये मंहगा हो गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो ग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 714 रुपये का मिलेगा. गत दिसम्बर में इसकी कीमत 695 रुपये थी।
यह भी पढ़ें |
GST लागू होने के बाद LPG गैस के साथ साथ अन्य घरेलू वस्तुएं होंगी सस्ती
Non-Subsidized LPG price hiked by Rs 19 per cylinder pic.twitter.com/R1fY3WTFDE
— ANI (@ANI) January 1, 2020
कोलकाता में इसकी कीमत 21.50 रुपये, मुम्बई में 19.50 रुपये और चेन्नई में 20 रुपये बढ़ी है।
यह भी पढ़ें |
नेपाल में भारतीय नोटों पर प्रतिबंध, कारोबारियों और उद्यमियों ने की आलोचना
सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बढ़ी कीमत के अनुरूप जीएसटी बढ़ा है।(वार्ता)