पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवारों का हुआ सर्वे, सामने आई चौंकाने वाली अपडेट

31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में 269 कर्मियों को लगाया गया है। जो ब्लाकवार जाकर पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवार का सर्वे कर रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 11:48 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को लाभ दिलाने के लिए जिले में ब्लॉकवार सर्वे कराया जा रहा है। परियोजना अधिकारी राघवेंद्र तिवारी के अनुसार सर्वे में जियो टैगिंग की सुविधा का उपयोग किया जा रहा है, ताकि वास्तविक पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिल सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी नौ विकास खंडों के 793 गांवों में सर्वे पूरा हो चुका है। इस सर्वे में अब तक 21,871 परिवार बेघर पाए गए हैं। इन परिवारों की सूची ग्रामीण आवास प्लस एप पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चेकर को 10 गांवों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चेकर द्वारा किए गए सत्यापन के बाद बीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारी अंतिम जांच करेंगे। शासन से मंजूरी मिलने के बाद पात्र परिवारों को आवास की किस्त जारी की जाएगी।

ब्लॉकवार आवासहीन परिवारों की संख्या इस प्रकार है

सदर:116 गांव, 4711 परिवार
 गैंडास बुजुर्ग: 42 गांव, 733 परिवार
रेहरा बाजार:81 गांव, 2317 परिवार
श्रीदत्तगंज: 70 गांव, 1226 परिवार
तुलसीपुर:100 गांव, 2734 परिवार
उतरौला: 65 गांव, 1769 परिवार
पचपेड़वा: 99 गांव, 2133 परिवार
गैसाड़ी:110 गांव, 3261 परिवार
हरिया सतघरवा: 110 गांव, 2987 परिवार

परियोजना अधिकारी ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलते ही आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।