Board Results 2021: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सभी राज्य 12वीं बोर्ड का नतीजा 31 जुलाई तक करें घोषित

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्यों के बोर्डों को आज से 10 दिनों के भीतर मूल्यांकन के लिए योजना को अधिसूचित करने और 31 जुलाई तक नतीजे घोषित करने का बड़ा आदेश दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड को आदेश
सुप्रीम कोर्ट का सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड को आदेश


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्यों के बोर्डों को आज से 10 दिनों के भीतर छात्रों के मूल्यांकन के लिए योजना को अधिसूचित करने और 31 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने का बड़ा आदेश दिया है। 

कोरोना महामारी के कारण देश के ज्यादातर राज्य के शिक्षा बोर्ड ने अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी राज्य बोर्ड को आदेश दिया है कि 31 जुलाई तक 12वीं का रिजल्ट घोषित करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन राज्यों ने अभी तक आंतरिक मूल्यांकन की स्कीम तैयार नहीं की है, उनके पास 10 दिन का समय है।

इस मामले में इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने  सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बोर्ड रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। कक्षा 12 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड कक्षा 10वीं और कक्षा 11वीं के परिणामों पर आधारित होगा। CBSE ने बताया कि 12वीं का कुल अंक पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन पर आधारित होंगे। 

बता दें कि यूपी बोर्ड के नतीजों को लेकर भी स्थिति साफ हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड के नतीजे जुलाई में घोषित किए जाएंगे। हाईस्कूल व इंटर का परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित करने की तैयारी की जा रही है। 10वीं और 12वीं के परिणाम एक ही दिन जारी किये जाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची घोषित नहीं होगी। 










संबंधित समाचार