UP News: विद्युत लाइन शिफ्टिंग पर ठूठीबारी में ग्रामीणों का हंगामा, कार्य पर रोक

आबादी क्षेत्र से नई लाइन लेकर जाने की बात को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे थे। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2024, 8:35 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मोहल्ले में 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की शिफ्टिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अधीक्षण अभियंता यशपाल सिंह और एक्सईएन सहित विद्युत विभाग की टीम को इस कार्य के दौरान ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन 30-35 सालों से इसी स्थान पर संचालित है और इसे हटाने से जनता को परेशानी होगी। उन्होंने मांग की कि हाइटेंशन तार को पुराने स्थान पर ही रखा जाए।

सहमति न बनने पर कार्य रुका

विरोध बढ़ने पर शिफ्टिंग कार्य पर सहमति नहीं बन पाई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि समाधान के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा। विवाद के बीच विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सरकार की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील भी की।

अधिकारियों का बयान

अधीक्षण अभियंता यशपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए फिलहाल कार्य रोक दिया गया है। समाधान के बाद ही नई लाइन शिफ्टिंग का काम आगे बढ़ेगा।