फतेहपुर: SP ने सुनी नागरिकों की समस्या, तत्काल समाधान के दिए निर्देश

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बुधवार 11 दिसंबर को पुलिस कार्यालय में नागरिकों की शिकायतों का कार्यक्रम आयोजित किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2024, 2:04 PM IST
google-preferred

 

फतेहपुर: जनपद में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बुधवार 11 दिसंबर को पुलिस कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।  

डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की प्राथमिकता है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि हर शिकायत का निस्तारण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।  

जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने का प्रयास 
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आम नागरिक अपनी शिकायतों को सीधे पुलिस कार्यालय में आकर दर्ज करा सकते हैं। उनका उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना है, जिससे कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।  

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है।  

यह जन सुनवाई कार्यक्रम पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एसपी ने जनता से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस से बेझिझक संपर्क करें।