सुल्तानपुर लूट कांड: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट का सोना बरामद

डीएन ब्यूरो

सुल्तानपुर ज्वेलरी लूट काण्ड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायबरेली पुलिस व एसओजी सुल्तानपुर की संयुक्त टीम ने रायबरेली से लूट का सोना बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने लूट काण्ड का सोना बरामद किया
पुलिस ने लूट काण्ड का सोना बरामद किया


रायबरेली: (Raebareli) सुल्तानपुर ज्वेलरी लूट काण्ड (Sultanpur Robbery) में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायबरेली पुलिस व एसओजी सुल्तानपुर की संयुक्त टीम ने रायबरेली से लूट का सोना (Gold) बरामद किया है।

लूट कांड का सोना बरामद 

सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर में यह नहीं पता चल सका है कि कितने सोने की रिकवरी हुई है। दरअसल बीती 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट के दौरान तकरीबन 50 किलो चांदी और दो किलो के आसपास सोना लूट लिया गया था। इस लूट काण्ड का मुख्य आरोपी विपिन सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इस लूट काण्ड के तार एक एक कर खुलने लगे।

मास्टरमांइड विपिन सिंह ने किया खुलासा 

पुलिस ने इस मामले में जहाँ एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को इनकाऊंटर में मार गिराया था वहीं विपिन की रिमांड मिलने पर लूट मामले में पूछताछ के दौरान इसके तार रायबरेली से जुड़ते नज़र आये थे। इसी कड़ी में एस ओ जी की संयुक्त टीम ने आज विपिन की निशानदेही पर रायबरेली में मिल एरिया थाने के आईटीआई स्थित उस घर में छापा मारा जहां इस लूट काण्ड की न केवल योजना बनाई गई थी बल्कि लूट का माल भी यहीं छिपाया गया था।

विपिन की निशानदेही पर एसओजी की संयुक्त टीम ने आईटीआई के बालापुर में 404 नम्बर मकान में छापेमारी की तो यहां से लूट का सोना बरामद हुआ है। यह मकान आरडी सिंह का बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर अयोध्या एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी ने रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के इस मकान में छापा मारा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लूट का सामान बरामद करते हुए इसमें आधा दर्जन लोगों को हिरासत मैं लेकर पूछताछ की जा रही है सूत्रों की माने तो लूट कांड की साजिश इसी कमरे में की गई थी।










संबंधित समाचार