Delhi Elections 2020: सुभाष चोपड़ा ने स्वीकार की अपनी हार, कही ये बड़ी बात..

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली विधानसभा में हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मत प्रतिशत में आई गिरावट के लिए भाजपा और आप के ध्रुवीकरण वाली राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2020, 2:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि हम इससे हताश नहीं हैं। 

यह भी पढ़ेंः Delhi Election Results- रुझानों में AAP की सरकार, दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल

मंगलवार को विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा,“कांग्रेस हारी है मगर हताश नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के 15 साल के शासन काल के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच गए थे। 

यह भी पढ़ेंः Delhi Election Result- शुरुआती रुझानों में AAP को पूर्ण बहुमत 

इस हार के पीछे जो भी कारण जिम्मेदार हैं हम उन सभी का विश्लेषण करेंगे। मत प्रतिशत में आई गिरावट के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी की ध्रुवीकरण वाली राजनीति जिम्मेदार है।" बता दें कि दसवें राउंड की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के अनुसार आप 59 सीटों से और भाजपा 11 सीटों से आगे हैं। वहीं मनीष सिसोदिया पतपड़गंज से आगे चल रहे हैं।