सुल्तानपुर : लापरवाही और शिकायतों के चलते सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, जानिए पूरा मामला

सुल्तानपुर मे सब इंस्पेक्टर पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप मे सस्पेंड कर दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 11:03 AM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: जिले के कुड़वार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को विभागीय लापरवाही और अन्य गंभीर शिकायतों के चलते निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और पेशेवर जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप सामने आए थे। इसके अलावा आम नागरिकों और थाने से जुड़े मामलों को लेकर भी उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।

सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

इन शिकायतों के आधार पर विभागीय स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्रवाई का निर्णय लिया। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की छवि को बनाए रखने और जनविश्वास को मजबूत करने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।