Crime: 7 घंटे बाद भी किताब खरीदने निकला स्टूडेंट नहीं पहुंचा घर, जांच में जुटी पुलिस

यूपी में बच्चों के लापता होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कानपुर , गोंडा और गोरखपुर के बाद अब लखनऊ में भी किताब खरीदने निकला एक बच्चा घर नहीं पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 4 August 2020, 6:56 PM IST
google-preferred

लखनऊः इंदिरा नगर थानाक्षेत्र मे रहने वाला एक बच्चा मंगलवार सुबह 8 बजे किताब खरीदने के लिए घर से निकला। जब 7 घंटे बाद भी 16 वर्षीय बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर नवाबों का शहर लखनऊ भी राममय, सजावट से चमकने लगी राजधानी

सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इसके लिए 3 टीमें गठित कर अपनी जांच शुरू कर दी है। रेलवे की और प्रमुख बस अड्डों, स्थानों पर तलाश की जा रही है। जांच में जुटी पुलिस इस मामलें मे अभी कुछ कहने से बच रही है।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में भूमि पूजन के मद्देनजर लखनऊ में भी कड़ी सुरक्षा, हिन्दू आर्मी के चीफ को पुलिस ने हिरासत में लिया  

बता दें की इससे पहले कानपुर, गोंडा और गोरखपुर में भी ऐसा मामला देखने को मिला है। 

Published : 
  • 4 August 2020, 6:56 PM IST