पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में श्रीमाली महासभा का जोरदार प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की जिला इकाई ने आज नहर कॉलोनी से विरोध प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली और जिला मुख्यालय तक मार्च किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन करते पत्रकार
प्रदर्शन करते पत्रकार


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की जिला इकाई ने आज नहर कॉलोनी से विरोध प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली और जिला मुख्यालय तक मार्च किया। इस दौरान महासभा के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगें रखीं।

10 मांगों को प्रमुख रूप से उठाया

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस ज्ञापन में उन्होंने दिलीप सैनी के परिवार की सुरक्षा, हत्या की स्वतंत्र जांच, दोषियों की पहचान उजागर पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा सहित 10 प्रमुख मांगों को उठाया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में खाद के लिए परेशान किसान, नवंबर के आखिर में होगी जांच

इन मांगों में दिलीप सैनी हत्या में शामिल शेष अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी, व उनके घरों पर बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, सभी पत्रकारों और चश्मदीद गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग शामिल है।

ये लोग रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में श्रीमाली महासभा के जिलाध्यक्ष ललित कुमार श्रीमाली के साथ डॉ. अमित पाल, उमेश सैनी, संदीप कुमार सहित कई अन्य पत्रकार और समाज के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: प्रधान ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

प्रशासन ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन

बता दें कि बीते 30-31 अक्टूबर की रात एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही जिले में पत्रकारों और समाज के बीच आक्रोश का माहौल है। जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर राज्य सरकार तक विरोध प्रदर्शन में उठाए गए मुद्दों और मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने भी आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार