डीएम अनुनय झा ने जल जीवन मिशन को लेकर दिये ये सख्त निर्देश

जल जीवन मिशन में जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अफसरों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार समीक्षा में सुधार नहीं हुआ तो कार्यदाई संस्था पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 16 December 2024, 7:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा में सबसे पहले कार्यदायी संस्था जेएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर से संचालित परियोजनाओं के बावत जानकारी ली, इनके द्वारा संतोषजनक प्रगति न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि इनके कार्यों में सुधार लाने हेतु चेतावनी जारी करे।

इसी प्रकार पम्प हाउसों में विजली कनेक्शन उपलब्ध न कराने के मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत को उनके कार्यशैली में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया तथा आगामी बैठक में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था रिथवीक एवं कोया के कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि अगली समीक्षा में संतोषजनक प्रगति प्राप्त न करने की दशा में ब्लैकलिस्टिंग एवं कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन एक बेहद ही अहम परियोजना है और यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित हैं। इसलिए परियोजना के क्रियान्वयन में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जल निगम और संबंधित कार्यदायी संस्थाएं तेजी लाते हुए, निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करें।

समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अधीक्षण अभियंता विद्युत, वाई पी सिंह, एक्सईएन जल निगम मोहम्मद आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम, आईएसए सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 16 December 2024, 7:45 PM IST

Advertisement
Advertisement