अपने मैचों का चयन सोच समझकर करना होगा: चाहर

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने कहा है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्तता के बाद अब समझने लगे हैं कि उन्हें सोच समझकर ही मैचों का चयन करना होगा।

दीपक चाहर
दीपक चाहर


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने कहा है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्तता के बाद अब समझने लगे हैं कि उन्हें सोच समझकर ही मैचों का चयन करना होगा।

यह भी पढ़ें | सचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

चाहर ने वर्ष 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर में वनडे और जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

यह भी पढ़ें | Sports News: रायुडू का यू-टर्न, संन्यास लिया वापस

चाहर ने वर्ष 2019 में भी सीमित ओवर प्रारूप में भारत की ओर से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और बंगलादेश के खिलाफ विश्व रिकार्ड बनाते हुये सात रन देकर छह विकेट निकाले। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये भी उन्होंने प्रभावित किया।(वार्ता)










संबंधित समाचार