Maharajganj News: लक्ष्मीपुर के लोग इन दिनों रात में क्यों रहते हैं परेशान?
महराजगंज के लक्ष्मीपुर क्षेत्र को लोगों की रात में परेशानी बढ़ जाती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के मुड़ली चौराहा पर स्ट्रीट लाइट की हालत बदहाल है। लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में लगी लाइटें या तो बंद पड़ी है या फिर सही ढंग से काम नहीं कर रही है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाम के समय अंधेरे में सफर करने को लोग मजबूर हैं। मुड़ली चौराहे पर लगा स्ट्रीट लाइट सालों से खराब पड़ा हुआ है। इसी तरह हरमंदिल कला में भी लाईटें सही से काम नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में शराब की दुकानों के आवंटन पर बड़ा अपडेट, लॉटरी के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण चोरी की भी घटनाएं बढ़ सकती हैं। स्थानीय लोगों एवं चौराहे पर स्थित दुकानदारों ने इसको ठीक करने की मांग की है।
लोगों का यह भी कहना है जिम्मेदार इस बारे में कोई ध्यान नही देते हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: वोट बैंक के चलते गरीबों का पक्के मकान का सपना अब भी अधूरा