

अपराध के गढ़ बने महराजगंज जिले के फरेन्दा में 17 अक्टूबर को एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े 13 लाख रुपये लूट लिये गये थे लेकिन पुलिस के बड़े अफसरों ने न तो किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक महीने तक कोई कार्यवाही की और न ही लूट कांड का खुलासा किया। अब इस मामले की जांच करने खुद यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश महराजगंज पहुंचे हैं। जब स्थानीय पुलिस अफसरों को अमिताभ यश के आगमन की जानकारी हुई तो अपना दामन बचाने को करीब 40 बाद संबंधित थानेदार को पहले तो सिर्फ हटाया और बाद में जाकर निलंबित किया लेकिन अब इस मामले में जिला पुलिस के दो बड़े अफसरों पर गाज गिरने की संभावना बढ़ गयी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
महराजगंजः लगभग डेढ़ महीने पहले फरेंदा के HDFC बैंक में हुई दिन दहाड़े 13 लाख की लूट का अभी तक खुलासा नहीं होने के बाद सोमवार को एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। इसके बाद जिला पुलिस के बड़े अफसरों के माथे पर पसीने छूटने लगे हैं। अपराध के गढ़ बने महराजगंज जिले के फरेन्दा में 17 अक्टूबर को एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े 13 लाख रुपये लूट लिये गये थे लेकिन पुलिस के बड़े अफसरों ने न तो किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ 40 दिन तक कोई कार्यवाही की और न ही लूट कांड का खुलासा किया।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी खबर- फरेन्दा कोतवाल आशुतोष सिंह को किया गया निलंबित
अब जब इस मामले की जांच करने खुद यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश महराजगंज पहुंचे हैं तो महकमे में हड़कंप मच गया है, उम्मीद जतायी जा रही है कि जिला पुलिस के दो बड़े अफसरों पर गाज गिर सकती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 17 अक्टूबर को फरेंदा कस्बे में दोपहर 12:30 बजे HDFC बैंके में 13 लाख की बड़ी लूट हुई थी। चार बदमाशों ने हथियार के साथ बैंक पर धावा बोल दिया था। बताया जा रहा है कि चोरों ने 16 लाख रुपए लूटे थे, पर जल्दबाजी में वे 3 लाख रुपए वहीं छोड़ गए।
घटना की सूचना के बाद एडीजी जोन दावा शेरपा मौके पर पहुंचे। जब शेरपा निकल गये तो फिर आईजी गोरखपुर जय नारायण सिंह पहुंचे थे लेकिन आज तक समूच मामले पर से कोई खुलासा न हो पाने से चारों तरफ जिला पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली और लापरवाही की भद पिट रही है।