राज्य कर विभाग की इस स्कीम से ग्राहकों को मिलेगा इनाम, जानें पूरा प्रोसेस
दीपावली पर्व को देखते हुए राज्य कर विभाग भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक नई स्कीम लाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
महराजगंज: दीपावली पर्व को देखते हुए राज्य कर विभाग (State Tax Department) भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक नई स्कीम लाई है। इसके तहत उपभोक्ताओं को ज्वेलरी, मिठाई और मेवा गिफ्ट आदि वस्तुएं खरीदने पर राज्य कर विभाग इनाम देगा। इसके लिए बाकायदा प्रचार भी किया जा रहा है।
बोले उपायुक्त वाणिज्य कर
उपायुक्त वाणिज्य कर आर.पी. चौरसिया ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि राज्यकर विभाग द्वारा 31 अक्टूबर तक प्रदेश के अंदर ज्वेलरी, मिठाई, मेवा, गिफ्ट, ड्राई फ्रूट्स एवं इससे सम्बन्धित किसी भी खरीदारी पर जीएसटी नम्बर अंकित बिल पर इनाम प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें |
चौक थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात का शव, पहचान में जुटी पुलिस
ऐसे मिलेगा इनाम
उन्होंने बताया कि ग्राहक 31 अक्टूबर तक खरीदारी पर जीएसटी नम्बर अंकित बिल प्राप्त करके उस बिल पर अपना मोबाईल नम्बर लिखकर उसका फोटो राज्य कर विभाग के नम्बरों पर व्हाट्सअप कर इनाम प्राप्त सकते हैं।
जारी नंबरों पर भेज सकते है बिल
यह भी पढ़ें |
धनतेरस पर कोल्हुई और लक्ष्मीपुर के बाजारों में दिखी रौनक, देखिए खास रिपोर्ट
राज्य कर विभाग के 07235001060, 07235001141, 07235001061, 07235001142, 07235001062, 07235001143, 07235001104, 07235002833, 07235001109 और 07235002834 नंबरों पर बिल व्हाट्स ऐप पर भेजा जा सकता है। राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के प्राप्त बिलों के आधार पर लॉटरी निकाली जायेगी और विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com