सिसवा की बेटी का सैनिक स्कूल में हुआ चयन, जानिये कैसे तय किया कठिन सफर

महराजगंज जनपद के सिसवा नगर की पढ़ने वाली छात्रा का सैनिक स्कूल में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 13 January 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पालिका परिषद सिसवा कस्बे में स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा सृष्टि ज्ञान्जल का कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सत्र 2025- 26 में चयन होने से क्षेत्र में हर्ष व खुशी का माहौल है। 

हर साल की भांति इस साल भी सैनिक विद्यालय की परीक्षा में बच्चों ने अपना स्थान बनाया। विद्यालय की संचालिका शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा कि बच्चे इसी प्रकार सफलताओं को प्राप्त करते रहें ताकि उनका भविष्य उज्जवल रहे।

इसके लिए विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने इस सफलता से खुश होकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओ में स्थान प्राप्त करते रहने का आर्शीवाद दिया।

विद्यालय के समस्त अध्यापकों के अथक प्रयास से विद्यालय के बच्चे अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विद्यालय को गर्वान्वित कर रहे हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहां है कि हर संभव प्रयास कर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।

Published : 
  • 13 January 2025, 6:58 PM IST