भाजपा में शामिल हुए सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ पर सपा ने बोला हमला

समाजवादी पार्टी के दो राज्‍यसभा सांसदों सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ के भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद सपा की ओर से जबरदस्‍त हमला बोला गया है। एक ट्विट के जरिये हमला बोलते हुए दोनों नेताओं के पाला बदलने को स्वार्थसिद्धि का प्रयास बताया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 10 August 2019, 7:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय सेठ ने शनिवार को BJP ज्‍वाइन कर लिया। इसके बाद समाजवादी पार्टी हमलावर हो गयी। पार्टी के मीडिया सलाहकार आशीष यादव ने ट्वीट कर दोनों नेताओं पर जोरदार हमला बोला है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज भाजपाई बने दोनों राज्यसभा सांसदों में से एक अपने भवनों का नक्‍शा पास कराने गए हैं और दूसरे अपने दूध के सैम्पलों को जांच से बचाने गए हैं। 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर मामला- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में नए बदलाव से मुस्लिम पक्षकार नाखुश

उनके इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने भाजपा पर निशाना साधना शुरु कर दिया है कि सत्ता के नशे में सत्ताधारी लोग विपक्ष में तोड़-फोड़ कर लोकतंत्र को कुचलने में लगे हैं। 

Published : 
  • 10 August 2019, 7:10 PM IST