खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने का बड़ा बयान, भारत में ओलंपिक आयोजन को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को उम्मीद जतायी कि भारत भविष्य में ओलंपिक का आयोजन करेगा और साथ ही कहा कि विभिन्न खेलों के टूर्नामेंट की बेहतरीन मेजबानी से देश को खेलों की महाशक्ति बनने में मदद मिलेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर


ग्रेटर नोएडा: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को उम्मीद जतायी कि भारत भविष्य में ओलंपिक का आयोजन करेगा और साथ ही कहा कि विभिन्न खेलों के टूर्नामेंट की बेहतरीन मेजबानी से देश को खेलों की महाशक्ति बनने में मदद मिलेगी।

इस महीने के शुरु में आस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य बढ़ती लागत के कारण 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हट गया।

यह भी पढ़ें | खेल मंत्री से मिले बजरंग और साक्षी, संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई चुनाव लड़ने से रोकने का आग्रह किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पूछने पर क्या भारत 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के बारे में सोच रहा है तो ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत भविष्य में ओलंपिक का आयोजन करेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और सही समय आने पर हम आपको अच्छी खबर देंगे। भारत ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है। ’’

यह भी पढ़ें | पैदल चाल के इन दो एथलीट ने किया ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई, पढ़ें पूरा अपडेट

ठाकुर ने एशियाई जूनियर और युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के मौके पर कहा, ‘‘हमारे एथलीट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और खेल महासंघ अधिक जवाबदेह बन रहे हैं। अब इनमें पारदर्शिता, जवाबदेही और व्यावसायिकता आ गयी है। ’’

भारत पहली बार 28 जुलाई से पांच अगस्त तक यहां गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एशियाई जूनियर और युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।










संबंधित समाचार