Accident in Raebareli: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में समाई

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली जनपद में एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी खाई में जा गिरी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी


रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी पेपर मिल के पास मंगलवार दोपहर को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में कोचिंग गई नाबालिग छात्रा आखिर कहां हुई लापता? जानिये आरोपी के बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज गति और संभवतः चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों की पहचान और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Raebareli Accident: रायबरेली में छात्रों से भरी वैन घर में घुसी, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार