पितृपक्ष पर इन दो जगहों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, मिलेंगी विशेष सुविधाएं

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने पितृपक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण के लिए गया जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आगामी 12 सितंबर से हबीबगंज-गया-हबीबगंज के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

Updated : 10 September 2019, 5:17 PM IST
google-preferred

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने पितृपक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण के लिए गया जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आगामी 12 सितंबर से हबीबगंज-गया-हबीबगंज के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: 72 साल झूठ बोलने के बाद PAK ने कबूला सच, कश्मीर को माना भारतीय राज्य
मंडल के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 01659 हबीबगंज-गया के बीच चार ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 01660 गया-हबीबगंज के मध्य तीन ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 12, 17, 22 एवं 27 को हबीबगंज से गया लिए तथा 15, 20 एवं 25 को गया से हबीबगंज के बीच चलेगी। (वार्ता)

Published : 
  • 10 September 2019, 5:17 PM IST

Advertisement
Advertisement