Magh Mela-2020: इस बार मेले के लिए किए गए खास इंतजाम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था

इस बार का माघ मेला कई मायनों में विशेष है। क्षेत्रफल में यह माघ मेला अब तक का सबसे बड़ा होगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही नाविकों को भी कई आदेश दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 3 January 2020, 5:36 PM IST
google-preferred

प्रयागराजः पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 10 जनवरी से मेला शुरू हो रहा है। इसी दिन से 1 माह के लिए जप, तप, स्नान, ध्यान, दान और व्रत का कल्पवास शुरू हो जाएगा। इस के लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज से गोरखपुर के लिए शुरू हो रही रोजाना हवाई सेवा

पुलिस लाइन माघ मेला के गंगोत्री सभागार में माघ मेला सुरक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक माघ मेला पूजा यादव द्वारा इस बार के माघ मेले में नाविकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाने के साथ ही कई जगह वन वे की व्यवस्थाएं भी माघ मेले प्रशासन द्वारा की जाएगी।

इसके अलावा लगभग 22 सौ से अधिक पुलिसकर्मी इस माघ मेले में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। सीसीटीवी हाईटेक द्रोण और पहली बार 112 नंबर की बाइक और कार का प्रयोग ही माघ मेले में पुलिस बल द्वारा किया जाएगा।

Published : 
  • 3 January 2020, 5:36 PM IST

Advertisement
Advertisement