अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने 98 फीसदी अंकों के साथ की 12वीं की परीक्षा पास, पिता ने ऐसे दी बधाई

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को बेटी अदिति ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ ही एक बड़ी खुशखबरी दी है। अखिलेश ने भी बेटी के साथ सभी छात्रों को खास अंदाज में बधाई दी। पूरी खबर..

अखिलेश यादव ने शेयर की परिवार की यह खूबसूरत तस्वीर
अखिलेश यादव ने शेयर की परिवार की यह खूबसूरत तस्वीर


नई दिल्‍ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की  बोर्ड परीक्षा के नतीजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के लिये एक खास तरह की खुशखबरी लेकर आये। दरअसल यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने ISC 12वीं परीक्षा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने वाली यह खुशखबरी दी है।

12वीं बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर पिता अखिलेश ने भी बेटी अदिति को बधाई दी और इस उपलब्धि पर गर्व जताया।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करने के साथ ही बेटी अदिति को आईएससी 12वीं परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने पर अपनी बधाई दी। अखिलेश ने बेटी के अलावा उन सभी छात्रों को भी बधाई दी, जिन्होंने परीक्षा पास करने के लिये खूब मेहनत की।

अखिलेश ने सभी छात्रों को संबोधित अपने संदेश में लिखा कि उन सभी छात्रों पर गर्व है, जिन्‍होंने कठोर परिश्रम किया। वह हमारा भविष्‍य उज्‍जवल बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर अदिति समेत उनके पूरे परिवार को खूब बधाईयां मिल रही हैं।
  
गौरतलब है कि CISCE बोर्ड ने कल शुक्रवार को ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए हैं। इस साल ISC यानी 12वीं की परीक्षा में 96.8 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लगभग 2.5 लाख छात्र ICSE बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल हुए।

 










संबंधित समाचार