 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        सांसद नरेश उत्तम पटेल ने फतेहपुर जनपद के चित्रांश नगर में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने कार्यालय का उद्घाटन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
 
                                                            फतेहपुर: जनपद के चित्रांश नगर में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना है।
फतेहपुर के सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने इसे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित किया। नगर चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
किसानों के लिए चीनी मिल की मांग
कार्यक्रम के दौरान सांसद नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फतेहपुर जिले के किसान लंबे समय से चीनी मिल की मांग कर रहे हैं, क्योंकि जिले में गन्ने की उत्पादकता अधिक है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा, जिससे आसपास के जिलों के किसानों को भी लाभ मिल सके।
सीवर लाइन की समस्या पर भी जताई चिंता
सांसद ने बताया कि फतेहपुर में सीवर लाइन की समस्या सबसे गंभीर है। इस परियोजना के लिए 243 करोड़ का बजट तो पास हुआ, लेकिन टेंडर का काम कई सालों से अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है, भाजपा के कथनी और करनी में फर्क है।"
हर महीने जनता से मिलेंगे सांसद
जन संपर्क कार्यालय के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सांसद नरेश उत्तम ने कहा कि यह कार्यालय जनता की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान के लिए खोला गया है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि हर महीने के पहले शनिवार को वे स्वयं आकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस उद्घाटन कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, नगर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, पूर्व सांसद अशोक पटेल, सुशील पटेल, महेंद्र बहादुर बच्चा, मंजरयार, बलराज उमराव, संतोष द्विवेदी, केतकी सिंह यादव, संगीता राज पासवान और गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक) की अध्यक्ष हेमलता पटेल सहित तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जन संपर्क कार्यालय खुलने से क्षेत्र की जनता को अपनी समस्याएं रखने के लिए एक नया माध्यम मिलेगा, जिससे उनके मुद्दों के त्वरित समाधान की उम्मीद बढ़ गई है।
