लखनऊ में सपा नेता ने गोली मारकर खुद को उड़ाया, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर है। शुक्रवार को लखनऊ में एक सपा नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा नेता मुजीबुर्रहमान बीते दो सालों से लिवर कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 7 आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये घटना लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित मुजीबुर्रहमान के आवास की।
आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से तंग आकर सपा नेता मुजीबुर्रहमान ने खुद पर गोली मारकर अपनी जान दी है। पुलिस को मौके से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस का खोखा मिला है। फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: STF ने 25 हजार के इनामी बदमाश को हापुड़ से धरा
मुजीबुर्रहमान समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओं संग उनकी फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। आत्महत्या की खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया। वहीं, घर पर परिचितों की भीड़ उमड़ गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।