Sports: T-20 क्रिकेट के लिए भारत पहुंची South Africa की टीम, इस दिन से शुरू होगा मैच

डीएन ब्यूरो

कप्तान क्विंटन डि काक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शनिवार को यहां पहुंची।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कप्तान क्विंटन डि काक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शनिवार को यहां पहुंची। दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरूआत 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से करेगी। श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: मोहाली (18 सितंबर) और बेंगलुरु (22 सितंबर) में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े: हमेशा मैच का पासा पलटने के इरादे से उतरता हूं मलिंगा

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उनका पहला मुकाबला होगा। टेस्ट मैच विशाखापत्तनम (दो से छह अक्टूबर) पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े: US Open सेरेना विलियम्स अगले दौर में बार्टी और प्लिसकोवा हुए बाहर

टीम के सोमवार को दिल्ली स्थित दक्षिण अफ्रीका उच्चायोग से मुलाकात करने की संभावना है जिसके बाद वह नौ सितंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे। टीम यहां अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे की देखरेख में खेलेगी। विश्प कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने कोच ओटिस गिब्सन के करार को आगे नहीं बढ़ाया। (भाषा)
 










संबंधित समाचार