हमेशा मैच का पासा पलटने के इरादे से उतरता हूं : मलिंगा

पहले वनडे और अब ट्वंटी-20 क्रिकेट में भी चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने कहा कि वह हमेशा मैच का पासा पलटने के इरादे से मैदान में उतरते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2019, 5:44 PM IST
google-preferred

पाल्लेकल: पहले वनडे और अब ट्वंटी-20 क्रिकेट में भी चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने कहा कि वह हमेशा मैच का पासा पलटने के इरादे से मैदान में उतरते हैं।

मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ट्वंटी-20 मैच में चार गेंदों पर चार विकेट झटके और मैच में चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर पांच विकेट लिए। मलिंगा की इस तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद आखिरी मुकाबला जीत लिया।  (वार्ता)