Bollywood: शिर्डी में स्कूल बनवाएंगे सोनू सूद, होगी बच्चों के लिए खास सुविधाएं

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शिर्डी में स्कूल बनवाने जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 July 2022, 6:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शिर्डी में स्कूल बनवाने जा रहे हैं। सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की थी। सोनू सूद शिरडी के पास कांकुरी में एक नए स्कूल के निर्माण के माध्यम से वंचित युवाओं को शिक्षित करने के मिशन बनाया है।

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत के संकेत सरगर ने 'वेट-लिफ्टिंग' में देश के लिए जीता सिल्वर

यह परियोजना सूद चैरिटी फाउंडेशन का हिस्सा होगी जो 2020 से सक्रिय रूप से काम कर रही है। सोनू सूद ने कहा, “मुख्य योजना आदिवासी और कोविड प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिन्हें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण शिक्षा छोड़नी पड़ी”, शिक्षा प्रदान करने के अलावा, परियोजना का एक अन्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर और आदिवासी क्षेत्रों में साक्षरता दर में सुधार करना। ” (वार्ता) 

Published : 
  • 30 July 2022, 6:04 PM IST

Advertisement
Advertisement