Congress New Address: कांग्रेस मुख्यालय का बदला पता, जानिये ‘इंदिरा भवन’ की खास बातें

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 11:20 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया। बता दें कि पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ था। अब मुख्य विपक्षी दल का नया मुख्यालय ‘9ए कोटला मार्ग’ पर बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने नए मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और वंदे मातरम तथा राष्ट्रगान गाया।

नए एआईसीसी मुख्यालय से सभा को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि हम यहां आकर बहुत गर्व और खुशी महसूस कर रहे है। हम एक गौरवशाली क्षण के साक्षी है। यह इमारत ईंटों की संरचना नहीं है, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रमाण है, जिन्होंने पार्टी के माध्यम से देश की अथक सेवा की है।

इस कार्यक्रम में पूरे भारत से पार्टी के 400 शीर्ष नेता शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता, लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस विधायक दल के नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल थे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: