Sonbhadra News: सोनभद्र में हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध शव मिलने से हड़कंप

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूर्वी सलईबनवा के जंगल में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला। पढ़ें डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट…

Updated : 20 February 2025, 3:28 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूर्वी सलईबनवा के जंगल में गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला।

घटना की सूचना ग्राम प्रधान कोटा ने चोपन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान राजेश गौड़ (35 वर्ष) पुत्र रामसूरत गौड़, निवासी कोटा टोला पूर्वी सलईबनवा के रूप में हुई है।

यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक का किसी से कोई विवाद था या नहीं, इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

Published : 
  • 20 February 2025, 3:28 PM IST