Sonbhadra News: सोनभद्र में खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाया मासूम

डीएन संवाददाता

सोनभद्र में एक मासूम बच्चे की अकाल मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

मासूम की मौत से घर में कोहराम
मासूम की मौत से घर में कोहराम


सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के पतेरीटोला के समीप मंगलवार को जटखेर नदी में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडाड़ टोला निवासी प्रमोद यादव म्योरपुर में मून स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप किराए का मकान लेकर रहते थे।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

मंगलवार को सुबह करीब ग्यारह बजे उनका पांच वर्षीय पुत्र रितेश यादव अपने दोस्तों के साथ घर से सौ मीटर दूर स्थित जटखेर नदी की ओर गया था। तभी अचानक नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को पानी से निकाल कर सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक संजीव बिंद ने जांचोपरांत मृत लाया घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | ड्राइवर को आई झपकी, सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, घर में घुसा ट्रक

बालक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे अस्पताल परिसर में ही दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे एसआई शिवकुमार ने पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया।










संबंधित समाचार