Siddharthnagar: पुलिस हिरासत में आरोपी के साथ मारपीट पर मुकदमा दर्ज, प्रधान संघ लामबंद

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 December 2024, 2:46 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर में पुलिस हिरासत में ले जा रहे एक आरोपी के साथ मारपीट के बाद मामला गरमा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रधान संघ लामबंद हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को लेकर प्रधान संघ लामबंद हो गया है। 

जानकारी के अनुसार गत 2 दिसंबर को जिले के बांसी तहसील परिसर में पुलिस के दो जवानों और अन्य लोगों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस द्वारा जानकारी दी गई थी की पुलिस अभिरक्षा में ले जाए जा रहे अभियुक्त पर ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव किया। 

वहीं पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने आज शुक्रवार को प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा की अगुवाई में जनपद के प्रधान लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बांसी पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर दबंग हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । 

इस दौरान पीडित प्रधान और जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पूरी सच्चाई को सामने आने नही दिया बल्कि एकतरफा कार्रवाई कर ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि जिस आरोपी जाहिद के साथ मारपीट दिखाकर पुलिस ने कार्रवाई की है वह पेशेवर अपराधी है और उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है।

आरोपी जाहिद अपने सगे चाचा के साथ ही दर्जनों लोगों के जमीन पर जबरिया कब्जा कर रखा है जिसको लेकर लोग ग्राम प्रधान के पास आए जिस पर प्रधान सबको लेकर उपजिलाधिकारी बांसी से मिलने पहुंचे जहां पहले से मौजूद शातिर अपराधी जाहिद ने प्रधान के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की।

जिस पर प्रधान ने पुलिस बुलाकर उसको गिरफ्तार करवाया लेकिन पुलिस अभिरक्षा में तहसील से थाने ले जाते समय आरोपी जाहिद ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिस पर झुंझलाकर इन लोगों ने उसके साथ हाथापाई की, लेकिन पुलिस ने उक्त पेशेवर अपराधी के बजाय ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर दिया ।

Published : 
  • 13 December 2024, 2:46 PM IST

Advertisement
Advertisement