प्रदर्शनकारी नेताओं को कितनी देर रख सकते हैं हिरासत में? जानें पूरा कानून
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन के सांसदों ने आज संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। मार्च के दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिस पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया।