

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान विवाद का मामला सामने आया है ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है वही इस घटना के बाद पुलिस महकमें में भी हड़कंप की स्थिति मच गई है ।
खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से नाराज
मिली जानकारी के अनुसार खंड विकास अधिकारी के साथ मारपीट भी की गई है जो एक जांच का विषय है । वहीं हरैया ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में कार्यालय के सामने खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से नाराज होकर धरना भी शुरू किया गया है । धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि निर्धारित समय अनुसार क्षेत्र पंचायत की बैठक हरैया ब्लाक सभागार में सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे सुचारू से शुरू हुई और चल रही थी। लेकिन बैठक में खंड विकास अधिकारी हरैया रवि कुमार उपस्थित नहीं हुए । कुछ देर बाद कुछ जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी से मिलने गए तो उनके द्वारा कहा गया कि इस बैठक में अधिकतर प्रतिनिधि आए हैं इसलिए यह मीटिंग नहीं होनी है । बैठक जन प्रतिनिधियों संग होगी और प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं रहेंगे । इसी बात को लेकर विवाद हो गया ।
कार्यशैली से नाराज होकर और मांगों को लेकर धरने
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मौके पर पुलिस फोर्स भी आ गई और पुलिस कस्टडी में खंड विकास अधिकारी कार्यालय से बाहर आए अब अंदर क्या हुआ यह एक जांच का विषय है । ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान कार्यालय के सामने सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से नाराज होकर और मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे । इस अवसर पर नीरज राय, सुभाष पटेल, नीरज सिंह, सूर्यनाथ, तहसीम रिजवान, राजमन यादव, अमीर चन्द्र यादव, राम सिंगार यादव, रामदास, जशवंत सिंह, अमित सिंह, झिनक सिंह, संतोष पटेल आदि लोग मौजूद थे ।