

महराजगंज में सीडीओ की बड़ी कार्रवाई की हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सीडीओ अनुराज जैन
महराजगंज: जनपद महराजगंज में प्रशासनिक सख्ती एक बार फिर सामने आई है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन ने आयुष विभाग के आठ कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। ये सभी कर्मी योग प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत थे और काफी समय से बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। सीडीओ की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासनिक हलकों में भी यह निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीडीओ अनुराज जैन ने डाइनामाइट न्यूज से विशेष बातचीत में बताया कि इन कर्मचारियों की लगातार अनुपस्थिति की शिकायतें मिल रही थीं। विभागीय समीक्षा में इनकी उपस्थिति शून्य पाई गई। उन्हें कई बार चेतावनी और निर्देश दिए गए, लेकिन सुधार की कोई पहल नहीं की गई। ऐसे में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में अनुशासन सर्वोपरि है और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इन स्थानों पर तैनात थे बर्खास्त कर्मचारी
1. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सोनौली – 1 कर्मचारी
2. योग वेलनेस सेंटर, सोनौली – 1 कर्मचारी
3. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, ठूठीबारी – 1 कर्मचारी
4. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बैठवालिया – 1 कर्मचारी
5. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, होम्योपैथिक चिकित्सालय, लक्ष्मीपुर एकडेगा – 1 कर्मचारी
6. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, होम्योपैथिक चिकित्सालय, बरियारपुर – 1 कर्मचारी
7. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, होम्योपैथिक चिकित्सालय, फरेंदा – 1 कर्मचारी
8. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, होम्योपैथिक चिकित्सालय, पिपरवास – 1 कर्मचारी
इस कार्रवाई के बाद अन्य विभागों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है। माना जा रहा है कि सीडीओ अब अन्य विभागों में भी अनुपस्थित और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई कर सकते हैं।