ICC Awards: शुभमन गिल ICC’प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामांकित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नामांकित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2023, 4:11 PM IST
google-preferred

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नामांकित किया है।

आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।भारतीय प्रतिभावान बल्लेबाज गिल ने जनवरी में नायाब प्रदर्शन करते हुए तीन शतक और एक दोहरा शतक जमाया।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जमाने के बाद अगले दो मैचों में क्रमशः 40 नाबाद और 112 रन बनाये और तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में सर्वाधिक रन (360) बनाने के बाबर आज़म के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। (वार्ता)