रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला, संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव

थाना जगतपुर क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिससे हाहाकार मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के जगतपुर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना रायबरेली-प्रयागराज नेशनल हाईवे के पास हुई। आज सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,  स्थानीय लोग हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन दो घंटे तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में डायल 112 मौके पर पहुंची, फिर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच शुरू की।

तत्काल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस संबंध में जब जगतपुर थाने के प्रभारी अजय राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Published : 
  • 20 March 2025, 2:24 PM IST

Advertisement
Advertisement