सद्दाम से शिवशंकर अचानक हुआ गायब, पत्नी ने लगाया ये गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सद्दाम नाम का युवक जिसने हिंदू धर्म अपनाकर शिवशंकर बन अन्नू सोनी से विवाह किया था, लेकिन वो अचानक लापता हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवशंकर की पत्नी पहुंची एसपी ऑफिस
शिवशंकर की पत्नी पहुंची एसपी ऑफिस


बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सद्दाम नाम का युवक जिसने हिंदू धर्म अपनाकर अन्नू सोनी से विवाह किया था, अचानक लापता हो गया। सद्दाम के गायब होने के बाद उसकी पत्नी अन्नू सोनी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। अन्नू का आरोप है कि उसके पति का अपहरण उनके ही परिवार वालों ने किया है और उसकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सद्दाम, जिसने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर शिवशंकर रख लिया था और अन्नू सोनी से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था। यह शादी पुलिस थाने के बाद हिंदू संगठनों की मौजूदगी में अमहट स्थिति घाट पर बीते 20 जनवरी को संपन्न हुई थी। शादी के बाद सद्दाम ने सार्वजनिक रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया था,लेकिन उसके इस फैसले से उसके परिवार वाले नाराज थे।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, देखिये किसने रची हत्या की साजिश

पत्नी अन्नू ने बताया कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद सद्दाम के परिवार ने उसके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था और उसे धमकियां मिलने लगी थीं। परिवार के लोगों ने कई बार मारपीट की और उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

पत्नी ने कहा कि कुछ दिन पहले उसके पति को उसके परिवार के लोग जबरन अपने साथ ले गए। जब उसने इसका विरोध किया,तो उसे भी धमकाया गया। इसके बाद से सद्दाम का कोई अता-पता नहीं है। अन्नू को शक है कि उसके पति की हत्या कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: पुलिस ने सुलझाई लूट की गुत्थी, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सद्दाम के फोन कॉल्स की भी जांच की जा रही है, जिससे उसके आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सके। 

पुलिस सद्दाम की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है, सद्दाम के मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर उसके गायब होने कि असली वजह क्या है। 










संबंधित समाचार