Shikha Malhotra Exclusive: शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी फिल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा का इंटरव्यू, जानें क्यों बनीं नर्स

प्रीतम सिंह

9 जुलाई 1994 को नई दिल्ली में जन्मीं युवा अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा इन दिनों अपने प्रेरणादायी कार्य को लेकर चर्चा में हैं। इनका मुंबई में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया डाइनामाइट न्यूज़ ने।

शिखा मल्होत्रा
शिखा मल्होत्रा


मुंबई: शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं फिल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह ये है कि कोरोना संकट में बीएमसी के एक अस्पताल में ये बीते सौ दिन से एक नर्स के रुप में काम कर रही हैं। एक फिल्म अभिनेत्री अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी करने के लिए बतौर कोरोना वारियर्स एक नर्स के रुप में काम करे तो वाकई ये एक प्रेरणादायी कहानी है। इन्हीं सब सवालों पर डाइनामाइट न्यूज़ ने मुंबई में उनके घर पर उनका खास इंटरव्यू किया। 

यह भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखें अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को, कैसे हीरोईन से बनीं मुंबई में नर्स 

इंटरव्यू की खास बात

  1. अभिनय करने से पहले शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। 
  2. शिखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वांटियर नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने फैसला लिया। 
  3. एक्टिंग करियर को लेकर बहुत परेशान हैं। इसकी वजह उनकी फिल्म 'कांचली' है, जिसकी रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं। 
  4. शिखा अब तक बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट काम करती आ रही हैं और 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म  'कांचली : लाइफ इन अ स्लो' मिली थी। 
  5. लेकिन इसकी रिलीज के लिए प्लेटफॉर्म न मिलने की वजह से वे और उनके पैरेंट्स बहुत डरे हुए हैं। 
  6. खासकर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से यह डर और बढ़ गया है। 
  7. फरवरी में 'कांचली' को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 
  8. बड़ी फिल्मों को 3000-4000 स्क्रीन्स मिल जाती हैं वहीं उनकी फिल्म को देशभर में सिर्फ 75 स्क्रीन ही मिलीं। 
  9. जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है, तब से उनके और उनके पैरेंट्स के मन में डर बैठा हुआ है। 
  10. शिखा ने चार महीने से घर का किराया नहीं चुकाया है। इसके अलावा अगर उन्हें अस्पताल में खाना न मिलता तो उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाती। 
  11. 'कांचली' में शिखा के अलावा संजय मिश्रा, ललित परिमू, नरेशपाल सिंह चौहान की भी अहम भूमिका है। 
  12. फिल्म की स्टोरी राजस्थान के लोक कहानीकार विजयदान देथाम की कहानी पर आधारित है।
  13. इसमें सोशल वेलफेयर का संदेश दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर देदीप्य जोशी हैं।









संबंधित समाचार