हिंदी
BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए शाहरुख खान की टीम केकेआर को बड़ा निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर निकालने को कहा है। जिसके बाद से ही ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों शाहरुख खान को निशाना बनाया जा रहा है।
शाहरुख खान और मुस्तफ़िज़ुर रहमान (Img: Internet)
Kolkata: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। इस लीग से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। शाहरुख खान की टीम केकेआर को अपने धाकड़ खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को इस लीग से हटाना पड़ेगा, क्योंकि ये निर्देश टीम को BCCI के तरफ से मिले हैं। इस फैसले के बाद से ही कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों बीसीसीआई ने इतना बड़ा फैसला लिया?
दरअसल, शाहरुख खान की टीम केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर 9.20 करोड़ रुपये लुटा दिए थे। लेकिन, अब उन्हें टीम से निकालने के निर्देश दिए हैं, जिसकी वजह से केकेआर को काफी नुकसान भी होने की संभावना है।
देशभर में बढ़ते विरोध और हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) टीम से रिलीज़ करने का फैसला किया है। यह निर्णय राजनीतिक और सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बीच लिया गया।
विरोध में बीजेपी और शिवसेना के नेताओं के साथ-साथ कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान भी सुर्खियों में था। देवकीनंदन ठाकुर ने अपने बयान में कहा, “हमने कहा था बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर नहीं आना चाहिए। हमने सर्च करवाया कि किस किस आईपीएल की टीम में बांग्लादेशी है। हमने यहां से जाकर सर्च करवाया कि किस किस टीम में बांग्लादेशी है। एक बांग्लादेशी क्रिकेटर है, जो आईपीएल में खरीदा गया है।.”
उन्होंने आगे कहा कि यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदा गया है और इसी बात को लेकर वे नाराजगी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान की IPL 2026 से हुई छुट्टी! BCCI ने KKR को दिया ये बड़ा निर्देश
देवकीनंदन ठाकुर ने सीधे तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम लेते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से तुरंत बाहर किया जाए। उन्होंने कहा, “अगर तुम्हें हिंदुओं से प्रेम है, अगर तुम्हें भारत से प्रेम है और अगर हिंदुओं के प्रति संवेदना है, तो मिस्टर KKR, उस खिलाड़ी को अपनी टीम से निकाल दो, तुरंत बाहर करो।”
ठाकुर ने यह भी चेतावनी दी कि यदि टीम इस निर्देश का पालन नहीं करती है, तो उन्हें KKR का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उनके बयान ने देशभर में चल रहे विवाद और राजनीतिक दबाव को और बढ़ा दिया है।
मुस्तफिजुर रहमान को IPL में शामिल करने को लेकर पहले से ही देश में विरोध चल रहा था। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हाल की हिंसा की घटनाओं का हवाला देते हुए कई नेताओं ने IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति पर सवाल उठाए। विरोध को देखते हुए BCCI ने KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की अनुमति भी दे दी है।