Shardul Thakur: क्या टीम इंडिया से शार्दुल ठाकुर का पत्ता कट चुका है? पढ़िये ये रिपोर्ट….

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरिज शुरू होने जा रही है। उम्मीद थी कि शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज के लिए चुना जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 27 October 2024, 2:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर का चुना जाना तय माना जा रहा था, लेकिन सेलेक्टर्स ठाकुर को नहीं चुना। इश फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर भी तमाम फैंस सेलेक्टर्स से नाराज हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक किसी को ये अंदाजा नहीं था कि इस खिलाड़ी की अनदेखी कर दी जाएगी। शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर की जगह नए खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को जगह दे दी है। नितीश कुमार रेड्डी बढ़िया फॉर्म हैं और ऑलराउंडर हैं।

शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। इस खिलाड़ी का अचानक टीम इंडिया (India) से पत्ता काट दिया गया है। शार्दुल ठाकुर धारदार स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर हैं। शार्दुल ठाकुर निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। शार्दुल ठाकुर ने अभी तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 31 विकेट झटके हैं। शार्दुल ठाकुर ने 47 वनडे मैचों में 65 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट लिये हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी।

रिजर्व खिलाड़ी: नवदीप सैनी, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

Published : 
  • 27 October 2024, 2:31 PM IST

Advertisement
Advertisement