महराजगंज में तैनात रहे एडीएम की सनसनीखेज हत्या, पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी और एडीएम की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में कुछ साल पहले एडीएम पद पर तैनात रहे पीसीएस अफसर की सनसनीखेज तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी और महराजगंज में एडीएम रहे राजेंद्र प्रसाद कश्यप का रक्तरंजित शव मंगलवार सुबह कासगंज के एक गेस्ट हाउस में बरामद किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रिटायर्ड अफसर राजेंद्र प्रसाद कश्यप की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

राजेंद्र प्रसाद कश्यप आजमगढ़ से एडीएम पद से रिटायर हुए और रिटायरमेंट के बाद से वे कासगंज में रह रहे थे। वे 2016-17 के आसपास महराजगंज जनपद में एडीएम भी रहे।

जनपद कासगंज में मंगलवार सुबह बरेली मथुरा हाइवे पर स्थित ग्राम मामों के निकट मीनाक्षी गेस्ट हाउस में उनका रक्तरंजित शव बरामद किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रिटायर होने के बाद उन्होंने कासगंज के अपने पैतृक ग्राम गोरहा में एक फार्म हाउस बनाया और मामों ग्राम के पास मीनाक्षी गेस्ट हाउस भी देख रहे थे, कुछ दिनों पहले शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापे के दौरान कुछ लड़के व लड़कियों को वहां से हिरासत में लिया था। बाद में जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। 

एडीएम पद पर तैनात थे राजेंद्र प्रसाद कश्यप 
रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कश्यप के दो पुत्र और दो पुत्रियां है, जिनमें एक पुत्र और पुत्री अमेरिका में हैं वहीं एक पुत्र और पुत्री नोएडा में रहते हैं।

कुछ लोगों से हुई थी कहासुनी
वहीं उनके गुड़गांव में रहने वाले उनके भतीजे विवेक कश्यप सूचना मिलते ही कासगंज के लिए निकल लिए हैं। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र कश्यप उनके चाचाजी है और उनकी ग्राम मामों के कुछ लोगों से गेस्ट हाउस को लेकर कहासुनी हो गई थी, उन लोगों द्वारा पहले भी हमला किया गया था लेकिन वास्तविक घटना की जानकारी वो मौके पर पहुंच कर ही दे सकेंगे। 

जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल रिटायर्ड एडीएम का रक्तरंजित शव की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस महकमा हरकत में आ गया और जांच के लिए फोरेंसिक टीम, खोजी कुत्ता दल व फिंगरप्रिंट टीम को लगा दिया गया है, परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है।