कुसुम्भी गांव में रामलीला के दौरान खूनी संघर्ष, पुलिस भी लपेटे में; पूरे इलाके में सनसनी

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 25 March 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के असौथर थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव में रामलीला मंचन के दौरान भीषण घटना घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव के प्रधानपति और उसके दबंग साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते रामलीला देखने आए युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हमले में कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त असौथर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन हमलावरों को रोकने में पूरी तरह विफल रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होली मिलन और रामलीला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग जुटे थे। तभी प्रधानपति और उसके गुर्गों ने युवकों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक कुल्हाड़ी, फरसे और चाकू से हमला कर दिया।

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों को मौके पर नहीं रोका और बाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने से भी परहेज किया। विजय शंकर पांडेय ने कहा, "हमलावर पुलिस के सामने मेरे बेटे पर हमला करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अब पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।"

ग्रामीणों का कहना है कि इस खूनी वारदात के पीछे गांव में पुरानी रंजिश है। प्रधान के पति और उसके गुर्गों का इलाके में काफी समय से दबदबा है और वे पुलिस संरक्षण में ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जानलेवा हमले के बावजूद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Published : 
  • 25 March 2025, 1:13 PM IST

Advertisement
Advertisement